बीते कल अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. ऐसे में बीते कल वीरू देवगन का शाम छह बजे अंतिम संस्कार किया गया और इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स वीरू देवगन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. अपने ससुर वीरू देवगन की मौत के बाद काजोल काफी इमोशनल हो गई हैं और खूब जोर-जोर से रोतीं आईं नज़र. वीरू देवगन की अंतिम यात्रा से काजोल, ऐश्वर्या राय से गले लगकर रो रही हैं और ऐश्वर्या काजोल को सांत्वना देते हुए नजर आ रही हैं.

अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. इसी के साथ ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा शाहरुख खान, सनी देओल भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे और इसके अलावा संजय दत्त, सलमान खान के पिता सलीम खान, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और अनिल कपूर, ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट, काजोल के भाई और भाई अयान मुखर्जी भी अजय देवगन के घर पहुंचे. वीरू देवगन के आखिरी वक्त में काजोल अपने ससुर वीरू देवगन के साथ थीं और वीरू देवगन घर पर खाना खा रहे थे उसके बाद ही वह अचानक कुर्सी से गिर गए. अपने ससुर को इस हालत में देखकर काजोल तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गईं, जहाँ वीरू देवगन ने दम तोड़ दिया था. उस समय काजोल अकेले ही अंतिम पलों में ससुर वीरू देवगन के साथ थीं और पिता के निधन की खबर सुनते ही अजय देवगन भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए थे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
