काका राणा के शूटरों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर लगी गोली

करनाल में घरौंडा के गांव कैमला और गढ़ी मुल्लतान रोड़ पर शनिवार अल सुबह 3 बजे सीआईए 2 कुरुक्षेत्र की टीम की बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दो गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर गोली चला दी।

जिसमें दो बदमाशों की टांग पर गोली लगी और वह बाइक से नीचे गिर गए। इससे तीसरा बदमाश भी चोटिल हो गया। तीनों बदमाशों को घायल अवस्था में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। सूचना मिलने पर घरौंडा थाना पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों शूटर वारदात को अंजाम देने के लिए घरौंडा क्षेत्र में घूम रहे हैं।

काका राणा गैंग से जुड़े है तीनों शूटर
पुलिस के अनुसार तीनों शूटर काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। काका राणा अमेरिका में बैठकर व्यापारियों से रंगदारी मांगता है और रुपये न देने पर उनके घर, दुकान के बाहर गोली चलाकर उन्हें डराता है। पकड़े गए तीनों बदमाशों में हिसार के नारनौंद का संदीप, फरीदाबाद के गांव मच्छगर का संदीप और भिवानी का रितिक शामिल है। दोनों संदीप की टांग में गोली लगी है।

इन बदमाशों ने 23 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में सेक्टर 10 में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी। इसके बाद 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान के बाहर गोली चलाई थी तो इसी दिन घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम के बाहर गोली चलाकर दहशत फैलाई थी। जिन लोगों की दुकान के बाहर इन्होंने गोली चलाई है। इन सभी से काका राणा ने एक-एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उन्हें डराने के लिए गोली चलवाई गई।

ये बदमाश हो चुके हैं पहले ही गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र सीआईए मोहन लाल के अनुसार कुरुक्षेत्र में रंगदारी के मामले में आरोपी सूरज दिवांश शर्मा, दिशांत, अर्जुन, मनकीत लोहान गिरफ्तार हो चुके हैं। इन आरोपियों ने कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी। इनमें बाइक और पिस्टल उपलब्ध कराने वाले 2 युवकों भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com