नागरिक संशोधन बिल पर कांग्रेस के विरोध करने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर अच्छे काम का विरोध करती है और पकिस्तान के प्रधानमंत्री के इशारे पर चल रही है। राहुल गांधी हों, सोनिया गांधी या कांग्रेस के अन्य नेता, ये देश में दंगे भड़काना चाहते हैं।

उनके बयान की मैन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री पकिस्तान में है और उसके डायरेक्टर इमरान खान हैं। विज ने कहा कि आजकल कांग्रेस अपने नेताओं को पेट्रोल की बोतल देती है ताकि जहां हरियाली देखें वहां कांग्रेसी नेता आग लगा दें। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इस तरह का विरोध करना ठीक नहीं लगता, भले ही उन्हें कांग्रेस हाईकमान के आदेश ही क्यों ना हो।
विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा देश हित का व्यू लेते हैं, अब उनका यह कहना कि ये बिल असंवैधानिक है और इसलिए इसे पंजाब में लागू नहीं करेंगे ऐसा कहना शोभा नहीं देता। क्योंकि पंजाब में हजारों सिख पाकिस्तान और अफगानिस्तान से शरणार्थी बनकर आए हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal