पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के जन्म के 100 साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित कर रही है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरसिम्हा राव की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस उनकी ‘उपलब्धियों और योगदान’ पर गर्व महसूस करती है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि जब नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री बने उस वक्त देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा था, और उनकी बोल्ड लीडरशिप की वजह से देश इन कई चुनौतियों से पार पाने में सफल हुआ.
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के पोते और तेलंगाना बीजेपी के नेता एनवी सुभाष ने कांग्रेस नेतृत्व के इस कदम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके योगदान की सराहना करने में 16 साल कैसे लग गए? एनवी सुरेश ने कहा कि सोनिया और राहुल पीवी नरसिम्हा से जुड़े किसी कार्यक्रम में कभी शरीक नहीं हुए.
समाचार एजेंसी के मुताबिक एनवी सुभाष ने कहा, “पीवी नरसिम्हा राव के योगदान की तारीफ करने में कांग्रेस को 16 साल कैसे लग गए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी नरसिम्हा राव की जयंती और पुण्यतिथि पर आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.”
बता दें कि 28 जून 1921 को जन्मे नरसिम्हा राव का निधन 23 दिसंबर 2004 को हुआ था. अब कांग्रेस उनकी जन्मशती समारोह मना रही है.
बता दें कि पीवी नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. नरसिम्हा राव के दौर में ही भारत में आर्थिक उदारवाद के रास्ते खोले. गांधी परिवार से नरसिम्हा राव के रिश्ते अच्छे नहीं बताए जाते हैं.
नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री तब बने थे, जब राजीव गांधी का निधन हो चुका था. बताया जाता है कि नरसिम्हा राव के काल में कांग्रेस परिवार से उनके रिश्ते कड़वाहट भरे रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी परिवार द्वारा पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की उपेक्षा के लिए सोनिया-राहुल पर हमला करते रहे हैं.
पिछले साल लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा था, “मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि यदि उन्होंने 2004 से 2014 के बीच कभी भी सार्वजनिक मंचों पर पीवी नरसिम्हा राव के अच्छे कामों की तारीफ की हो तो उसका प्रमाण दें.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal