पटनाः बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर लोजपा और भाकपा-माले के बाद अब कांग्रेस ने भी 3 सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है। वहीं अब केवल राजद द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना बाकी रह गया है।
कांग्रेस ने 3 सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जिसमें किशनगंज से मो. जावेद को टिकट मिला है। कटिहार से तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया है जबकि भागलपुर से अजीत शर्मा को पार्टी के द्वारा टिकट दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। जमुई सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती उम्मीदवार बने हैं। वैशाली से वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। खगड़िया से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि चिराग पासवान खुद से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।