कांग्रेस के दिग्गज नेता की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए, पीएम मोदी ने कामराज के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और समाज के लिए उनके समर्पण को याद किया।

उन्होंने लिखा, “मैं के. कामराज को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा रहे कामराज ने आजादी के बाद के शुरुआती वर्षों में अनमोल नेतृत्व प्रदान किया। उनके उच्च आदर्श और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”

कामराज को ‘किंगमेकर’ कहा जाता था। उन्होंने न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी सादगी, ईमानदारी और जनता के प्रति निष्ठा आज भी नेताओं के लिए एक मिसाल है।

कौन थे के कामराज?
के. कामराज का पूरा नाम कुमारस्वामी कामराज (Kumarswami Kamaraj) है। उनका जन्म 15 जुलाई 1903 को विरुधुनगर में हुआ था। वे 1952 से लेकर 1954 और 1969 से लेकर 1975 तक लोकसभा के सदस्य रहे। इसके अलावा, वे 1954 से लेकर 1967 तक मद्रास विधानसभा के सदस्य भी रहे।

कामराज 1954 में मद्रास स्टेट के मुख्यमंत्री बने। इस पद पर वे 1963 तक आसीन रहे। बाद में, पार्टी हित में उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और संगठन को मजबूत करने में लग गए।

कामराज को दो बार प्रधानमंत्री बनने का मौका भी मिला, लेकिन उन्होंने पीएम बनने से इनकार कर दिया। वे पार्टी को मजबूत करना चाहते थे। वे 1964 से लेकर 1967 तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com