
1. नए 500 के नोट के बाईं तरफ ‘500’ लिखा गया है। इस नए नोट में देवनागिरी लिपि का इस्तेमाल किया गया है।
2. इस 500 के नोट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र का ओरिएंटेशन और स्थिति बदल गई है। राष्ट्र पिता का चित्र अब नोट केंद्र में है। महात्मा गांधी की छवि के ठीक बगल में छोटे अक्षरों में ‘भारत इंडिया’ लिखा हुआ है।
3. महात्मा गांधी की छवि के दाईं ओर नोट का धागा झुकाने पर ब्लू से ग्रीन में बदल जाता है।
4. नए नोट में वर्तमान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर गारंटी क्लॉज के नीचे नोट पर मुद्रित होंगे।
5. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि मुद्रा नोट के दाईं ओर वाटरमार्क सेक्शन में उभरेगी। अशोक स्तंभ नोट के दाईं ओर मौजूद है. दृष्टिबाधितों के लिए महात्मा गांधी चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिह्न की उभरी हुई प्रिंटिंग है।
6. करेंसी नोट के पीछे की तरफ बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष अंकित है।
7. इस नोट में स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो नोट के पीछे बाईं ओर नीचे प्रदर्शित होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal