आजकल फैशन के नाम पर लोग ब्रांडेड कपडे पहनने का शौक रखते है। लेकिन कई बार वो इस मामले में धोखा भी खा जाते हैं। महंगे कपड़े, जूते, पर्स को लेकर हर कोई पैसे खर्च करने से पहले नहीं सोचते हैं। पर कई बार जिसे हम ब्रांडेड समझकर खरीदते हैं वो नकली निकल जाते हैं। हांलाकि ब्रांडेड कपड़ों की अगर खासियत को समझ लिया जाए तो कोई भी आसानी से असली और नकली की पहचान कर लेगा। तो चलिए जानें वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से ब्रांडेड कपड़ों की पहचान की जा सकती है।
स्टिचिंग
ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई पर ध्यान देकर आप पहचान कर सकते हैं कि यह असली है या नकली। ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई सीधी, साफ और एक जैसी होती है। सिलाई में इस्तेमाल धागा भी एक जैसा होता है। तस्वीर में दिखाए बटन को ध्यान से देखें। आपको दिखेगा कि बटन के नीचे दिए पेंच में ब्रांड का नाम लिखा है। इसका मतलब है कि यह नार्मल पेंच नहीं है और यह ओरिजनल है।
जिप
ब्रांडेड कपड़ों की जिप बहुत स्मूथ और अच्छी क्वालिटी की होती है, जबकि आप देखेंगे कि नकली कपड़ों की जिप अटकेगी और उसकी क्वालिटी लो होगी। जिप से ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करना बहुत ही आसान है। उसे तेजी से खोले और बंद करें। ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा। एक और बात ध्यान दें, ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों की जिप पर ब्रांड का नाम लिखा होता है।
बटन
ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर ब्रांड का नाम लिखा होता है वहीं कॉपी कपड़ों पर सिंपल बटन होता है। अगली बार शॉपिंग करते हुए बटन पर भी गौर करिएगा।
लोगो
बहुत बार हम कपड़ों पर बने ब्रांड के लोगो को देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। लोगो देखकर ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप अपने मोबाइल पर उस ब्रांड का लोगो खोल उस प्रोडक्ट के लोगो से मिला सकते हैं। लोगो का फॉन्ट स्टाइल से पहचान कर सकते हैं कि यह नकली तो नहीं है न।
टैग्स
आमतौर पर हम ब्रांडेड कपड़ों को खरीदते वक्त उनके टैग्स से उनकी पहचान करते हैं, लेकिन बाजार में मौजूद उनकी कॉपी पर भी बिल्कुल वैसा ही टैग लगाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं। अगली बार जब आप बाजार जाएं तो आप देखने के बजाय टैग की पहचान करें। बहुत सारे ब्रांड ऐसे हैं जो कपड़ों की लाइनिंग में टैग लगाते हैं जिसकी मदद से उसकी सही पहचान हो सकती है।