हमें बचपन से ही धीरे-धीरे चबाकर खाने को कहा जाता है। क्योंकि धीरे-धीरे चबाकर खाने से पेट जल्दी भरता है और आप ज्यादा खाना खाने से बचते हैं। अक्सर हम लोग जल्दी-जलदी खाना खाने के चक्कर में खाने को ज्यादा चबाते नहीं हैं। इस कारण खाने में मौजूद पोषक तत्व हमारे शरीर को मिल नहीं पाता है। आइए जानते हैं किस तरह खाना चबाकर खाने से हमारे शरीर को फायदा पहुंचाता है।
धीरे-धीरे खाने से खाना अच्छी तरह पचता है। इसके पीछे यह कारण है कि जब आप खाना धीरे-धीरे चबाकर खाते हैं तो भोजन में लार अच्छी तरह मिल जाता है और जब खाने में लार मिल जाता है तो उसे पचाने में बहुत आसानी होती है। यानी कि आप भोजन को जितना चबाएंगे आपका भोजन उतनी अच्छी तरह पचेगा। इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बढ़िया होगा।
डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए खाने को धीरे-धीरे चबाकर खाना चाहिए। इसका कारण यह है कि धीरे-धीरे चबाकर खाने वालों का खाना अच्छी तरह से पच जाता है जिससे ग्लकोज भी ठीक प्रकार से टूट कर शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।
चबा-चबाकर खाने से पेट से जुड़ी सभी सामान्य बीमारियां खत्म हो जाती हैं। भोजन को चबाकर खाने से कब्ज व गैस जैसी समस्या नहीं होती है। अगर आपको धीरे-धीरे खाने की आदत नहीं है तो इसके लिए आप अपने लंच या रात के खाने में कच्ची सब्जियों का सेवन करें। इससे चबाने की आदत बन जाएगी। अगर आप आराम से खाना खाते हैं तो छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाना या गुस्सा आना भी कम हो जाता है।
मोटापा हर किसी की समस्या है और इसको रोकने के लिए लोग घंटों पसीना बहाते हैं। लेकिन अगर आप खाने को चबाकर खाते हैं तो मोटापा रुक जाएगा। क्योंकि जल्दी-जल्दी खाना खाने से भोजन ठीक से पचता नहीं है और शरीर में फैट जमा होने लगता है।