कैंसर के मामले दुनियाभर में अपने पैर पसार रहे हैं। यह बीमारी एक महामारी की तरह फैलती जा रही है। दुनियाभर कई लोग इसकी चपेट में आते हैं और कई इसकी वजह से अपनी जान तक गवां देते हैं। सिर्फ युवा और बुजुर्ग ही नहीं, अब बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। ऐसे में इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल सितंबर महीने में पीडियाट्रिक कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है।
ऐसे में हमने मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत में मस्कुलोस्केलेटल ऑन्कोलॉजी और बाल चिकित्सा (पेड) ऑन्कोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर डॉ. अक्षय तिवारी से जाना कि कैसे पेरेंट्स समय रहते बच्चों में कैंसर के लक्षणों की पहचान कर सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों में कैंसर के कुछ वॉर्निंग साइन्स-
डॉक्टर ने बताया कि बच्चों में कैंसर के शुरुआती लक्षण, सभी आयु वर्गों की तरह, बहुत अस्पष्ट हो सकते हैं। हालांकि, शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी होने से इसके जल्दी निदान और इलाज में मदद मिल सकती है। ऐसे में यहां कुछ प्रमुख लक्षण दिए गए हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है:-