कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट के रास्ते सोना, नकदी और ड्रग्स की तस्करी करने वाले आए दिन हैरान करने वाले तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कभी लहंगे के बटन में डॉलर छिपाकर लाते हैं तो कभी बैग में खुफिया जगह बनाकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं। हाल ही में सोने की तस्करी करने वाले ऐसे दो यात्रियों को कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से पकड़ा है। एक यात्री ने 18 टॉफी के अंदर सोना भरा हुआ था।

वहीं दूसरा कैप्सूल के आकार के पाउच में सोने छिपाकर ले जा रहा था। दोनों के पास लगभग एक किलो सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। कस्टम के अनुसार मस्कट से एक यात्री आईजीआई के टर्मिनल 3 पर आया। कस्टम विभाग ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में काफी टॉफियां मिली। इन्हें खोलकर देखा तो 18 टॉफी के अंदर सोना था। उसने बताया कि वह मस्कट से सोना छिपाकर लाया था। उसके पास 355 ग्राम सोना बरामद हुआ। वहीं, बैंकॉक से आए एक भारतीय की जांच की गई तो उसके पास दो कैप्सूल जैसे पाउच बरामद हुए। उसने इन पाउच में 652 ग्राम सोना छुपा रखा था।

लहंगे के बटन में मिले थे डॉलर

30 अगस्त को विदेश जा रहे एक यात्री को सीआईएसएफ ने पकड़ा था। उसके बैग में एक खास तरह का लहंगा मिला, जिसके बटन डॉलर के थे। इन्हें जब निकाला गया तो वह लगभग 41 लाख रुपये के मिले। उसके बैग से काफी मात्रा में लहंगे के बटन मिले थे और इन सबके अंदर डॉलर छिपाकर रखे गए थे।

कैप्सूल में लेकर आते हैं ड्रग्स

एयरपोर्ट के रास्ते ड्रग्स की तस्करी करने वाले अपने शरीर में ड्रग्स के कैप्सूल भी लेकर आते हैं। ऐसे कई तस्कर दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए हैं। इनमें ज्यादात्तर अफगानी नागरिक हैं। उन्हें विदेश में हेरोइन और कोकीन के विशेष कैप्सूल खिलाए जाते हैं, जिसका ऊपरी हिस्सा रबड़ का होता है। इससे वह शरीर में घुलता नहीं है। दिल्ली आने के बाद शौच के माध्यम से कैप्सूल बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद उसे बेचा जाता है।

हाथों में पहन रखी थीं 51 लाख की सोने की चूड़ियां

एक अन्य मामले में मस्कट से आए छह यात्रियों को कस्टम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास सोने की 14 चूड़ियां मिली हैं जो उन्होंने हाथों में पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि यह चूड़ियां उन्हें एयरपोर्ट के बाहर एक शख्स को देनी थी। चूड़ियों का वजन लगभग 1100 ग्राम है और इसकी कीमत 51 लाख रुपये से ज्यादा है। कस्टम विभाग मामले की जांच कर रहा है।

हाल में पकड़े मामले

– 3 नवंबर- चेन्नई कस्टम ने एक यात्री को पकड़ा, जिसके ट्रॉली सूटकेस के किनारे में एक किलो सोने की लाइन बनी हुई थी।
– 2 नवंबर- मुंबई कस्टम ने दुबई जा रहे एक परिवार के तीन लोगों को पकड़ा जिनके बैग, साड़ी और जूते से लगभग 5 लाख डॉलर बरामद हुए।
– 31 अक्टूबर- आईजीआई एयरपोर्ट पर नाइजीरियन महिला 4 किलो हेरोइन के साथ पकड़ी गई जो उसने बैग में खुफिया जगह के भीतर छिपा रखा था।
– 31 अक्टूबर- कमर पर बांधे गए पाउच के भीतर से लगभग 6.5 किलो सोना आईजीआई एयापोर्ट कस्टम ने बरामद किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com