मशहूर टेलीविजन अभिनेता पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. पार्थ समथान ‘कसौटी जिंदगी के’ में अनुराग बासु के किरदार के लिए खासा मशहूर हैं.

कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी गई थी. ऐसे में अब पार्थ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शो की शूटिंग को रोके जाने की भी खबर है.
बता दें कि कोरोना वायरस काफी तेजी के फैल रहा है. वहीं इन दिनों काफी सारे हाई प्रोफाइल मामले भी सामने आ रहे हैं.
पार्थ समथान से पहले गुरूवार रात महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना होने की खबर बताई.
वहीं इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां समेत उनके परिवार के चार सदस्यों को भी कोरोना हो गया है.
अभिनेत्री रेखा के गार्ड को भी कोरोना हुआ है. रेखा के बंगले के साथ साथ अमिताभ बच्चन का घर जलसा को भी बीएमसी ने सील कर दिया है.
जहां सेलेब्स और इनके परिवार का इलाज चल रहा है तो वहीं तमाम फैंस और स्टार्स उनके लिए जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal