एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए हैं। अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ हिट साबित हुई है। और एक बार फिर अक्षय कुमार मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं।
वो ऐसे की हाल ही में कश्मीर में एक ऐसा व्यक्ति देखा गया है जो एकदम अक्षय कुमार जैसा दिखाई देता है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
https://twitter.com/AshishSinghLIVE/status/1166579233684111360
कश्मीर के इस बुजुर्ग का नाम माजिद मीर है जो बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तरह दिखते हैं। माजिद मीर की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इनकी एक खास बात ये है कि माजिद हमेशा टोपी पहनकर रखते हैं। बताया जा रहा है कि माजिद क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन हैं। जिस तरह सुनील अपने जमाने में टोपी पहनकर रखते थे वैसे ही माजिद पहनकर रखते हैं।
सिर्फ यही नहीं, ट्विटर पर लोगों ने माजिद को एक और पहचान दी। लोगों का कहना है कि वे एकदम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तरह दिखाई देते हैं। लोगों का कहना ये भी है कि अक्षय कुमार, माजिद मीर जितनी उम्र के होने पर कुछ ऐसे ही दिखाई देंगे।