एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों को शोपियां के कपरान बाटागुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आतंकियों के पास से एके-47 राइफल भी जब्त की गई है। एनकाउंटर के चलते शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया।

इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को ढेर था। इस कार्रवाई में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी का हत्यारा भी मारा गया। बुखारी की हत्या 14 जून को श्रीनगर के लाल चौक के पास हुई थी। आतंकियों ने बुखारी पर फायरिंग कर दी थी, इसमें दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी। 20 नवंबर को भी शोपियां के नदीगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मारा था। एक जवान शहीद और दो जख्मी हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal