सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत अपने उस बयान के बा्द नेताओं के निशाने पर आ गए हैं जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। राज्य के शिक्षा मंत्री अलताफ बुखारी के पलटवार के बाद अब आरजेडी नेता मनोज झा ने भी सेना प्रमुख के बयान की निंदा की है। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर सवाल उठाए थे जिस पर आरजेडी मंत्री मनोज झा ने कहा कि ‘मैंने कभी भी किसी सेना प्रमुख को गलत कारणों से मीडिया में ट्रॉल होते हुए नहीं देखा। आर्मी पहले शांति और मजबूती के साथ काम करती थी और इसी प्रथा को उन्हें कायम रखना चाहिए।
गौरतलब है कि रावत ने कहा था कि ‘जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में दो तरह के मैप के बारे में पढ़ाया जाता है जिनमें एक देश का तो दूसरा कश्मीर का नक्शा है।’
रावत ने कहा था कि ‘आखिर जम्मू-कश्मीर के अलग नक्शे की क्या जरूरत है। इन स्कूलों में गलत तथ्य पढ़ाए जा रहे हैं जिनका परिणाम है कि यह सेना पर पत्थरबाजी के रूप में सामने आ रहे हैं। बता दें कि रावत के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी कड़ी आलोचना हो रही है।