कश्मीर के लिए जमात-उद-दावा युवाओं को ऐसे कर रहा इकट्ठा, सामने आए पोस्टर

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश सामने आई है. इस साजिश के चलते पाक राजस्थान से सटे गांवों में भ्रामक प्रचार करने में लगा है.कश्मीर के लिए जमात-उद-दावा युवाओं को ऐसे कर रहा इकट्ठा, सामने आए पोस्टर

सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान के मुल्तान, रावलपिंडी, सरगोधा और गुजरेंवाला में साजिश रची जा रही है और इस साजिश को अमलीजामा पहनाने के लिए सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है.

इसके लिए बड़ी तादात में करीब 17 हजार फेक अकाउंट भी बनाए गए हैं, जिनमें सरे आम कश्मीर का दुष्प्रचार किया जा रहा है और इतना ही नहीं अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए युवाओं को तरह-तरह के प्रलोभन तक दिए जा रहे हैं.

मुझे ईवीएम ने नहीं, अपनों ने हराया: अपर्णा यादव

फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर युवाओं को भड़काया जा रहा है. कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की इस तरह की साजिश कोई नई नहीं है, लेकिन अब जिस तरह पाकिस्तान द्वारा ये नापाक साजिश रची जा रही है उससे भारतीय खुफिया एजेंसियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com