जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को एक कार बरामद की जिसे वही कार बताया जा रहा है जो तीन भाजपा नेताओं की हत्या में प्रयोग हुई थी। इस हमले के बारे में आज जम्मू-कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने विस्तृत जानकारी दी।

पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि यह आतंकी हमला पूर्वनियोजित और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा अंजाम दिया प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि इस घटना में स्थानीय आतंकी निसार अहमद खांडे, अब्बास शेख व एक विदेशी आतंकी के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि तीन आतंकी ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। यह कार स्थानीय निवासी अल्ताफ की है। तीनों आतंकी कार से उतरे भाजपा नेताओं की कार रुकवाई और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में फिदा हुसैन, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम मारे गए। ऑल्टो कार अच्छाबल पुलिस पोस्ट के पास तेलवानी गांव से बरामद की गई है।
जब आईजीपी से पूछा गया कि भाजपा कार्यकर्ता यहां क्या कर रहे थे तब उन्होंने बताया कि हम इसकी जांच कर रहे हैं कि ये तीनों नेता अपने घर से इतनी दूर यहां क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 157 भाजपा नेताओं को पीएसओ और 30 गार्ड दिए गए हैं। आगे और भी दिए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal