कल पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन, मंत्री सिलावट ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करने खजुराहो आ रहे हैं। जिसके चलते खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजन की तैयारी जोरों शोरों से है। यहां पर प्रधानमंत्री बुंदेलखंड की सबसे बड़ी परियोजना का आधारशिला एक विशाल जनसभा को संबोधित करके रखेंगे।

सोमवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खजुराहो में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि जनता को इसके महत्व और लाभों की जानकारी दी जा सके।

इस अवसर पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, कार्यपालन यंत्री एनसी जैन, लता वर्मा, मोहसिन हसन, मुख्य अभियंता जल संसाधन युवराज वारके, अधीक्षण यंत्री नवीन गौड़, तथा जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। मंत्री सिलावट ने अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूरा करने और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना के बारे में जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रति सकारात्मक माहौल बनाने की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।

अंतिम चरण में पहुंची प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां
25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने खजुराहो आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। तैयारियों को लेकर राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया विशेष सक्रियता दिखाते हुए निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।

सोमवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। तदुपरांत विधायक ने खजुराहो नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, खजुराहो होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गौतम, संरक्षक अविनाश तिवारी, पं. सुधीर शर्मा सहित होटल संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक पटैरिया द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के सरपंच और सचिवों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com