वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक सुसाइड केस में मुंबई से गिरफ्तार सलोनी अरोरा को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मुंबई से गिरफ्तार कर इंदौर लाई गई सलोनी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मामले में पूछताछ के लिए सलोनी का रिमांड मांगा था। कोर्ट ने सलोनी को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
आपको बता दें कि पुलिस रविवार सुबह सलोनी को लेकर इंदौर ले आई। मामले को लेकर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सलोनी अरोरा द्वारा 5 करोड़ के लिए लगातार दी जा रही मानसिक प्रताड़ना और धमकी के कारण कल्पेश याग्निक ने छत से कूदकर खुदकुशी की थी।
घटना स्थल से मिले साक्ष्यों एवं अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि कल्पेश यागनिक की मृत्यु दुर्घटनावश न हो कर आत्महत्या है। इस बात के सबूत छत पर लगे एसी की यूनिट पर बने जूतों के निशान थे, जिनका मिलान उनके मौके से मिले पहने हुए जूतों से किया जाने पर सही पाया गया।
इस संबंध में पुलिस द्वारा कार्यालय परिसर में लगे वीडियो कैमरे के फुटेज प्राप्त किए व चौकीदार एवं अन्य सहकर्मियों से पूछताछ की गई ताकि मृत्यु के सही कारण का पता लग सके। इसके अलावा परिजनों से तत्काल बातचीत व पूताछ करने का प्रयास किया गया।