करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा शानदार फीचर

व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। मेटा भी लगातार अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। वहीं, एक बार फिर कंपनी को एक जबरदस्त फीचर पर काम करते हुए स्पॉट किया गया है। दरअसल, इस बार कंपनी एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जिसके जरिए यूजर्स पहले से रीड की जा चुकी चैट के लिए किसी मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स यह चुन सकते हैं कि व्हाट्सएप उन्हें पर्सनल मैसेज के बारे में कब याद दिलाए। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही iOS और एंड्रॉयड पर अनरीड मैसेज का जवाब देने के लिए रिमाइंडर दिखाता है लेकिन अब ‘रिमाइंड मी’ फीचर आपका काम और भी ज्यादा आसन कर सकता है जिससे एक भी इम्पोर्टेन्ट मैसेज मिस नहीं होगा।

कैसे काम करता है व्हाट्सएप का ‘रिमांड मी’ फीचर?
व्हाट्सएप बीटा के लेटेस्ट वर्जन 2.25.21.14 में एंड्रॉइड के लिए इस फीचर को देखा गया है, जो मैसेजिंग ऐप पर आपको मैसेज रिमाइंडर की सुविधा दे रहा है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी मैसेज को होल्ड करके रखना होगा जैसे ही मैसेज हाइलाइट हो जाए तो फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में थ्री डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें और नए फीचर को टेस्ट करने के लिए ‘Remind me’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

डेट और टाइम तक कर पाएंगे सेट
जब आप नए रिमाइंड मी ऑप्शन पर टैप करेंगे, तो WhatsApp एक नया पॉप-अप कार्ड शो करेगा जिसमें उन्हें चार ऑप्शन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा। यहां से आप किसी मैसेज पर 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे या किसी कस्टम टाइम को सेट कर सकते हैं। पहले तीन ऑप्शन प्रीसेट हैं, जबकि कस्टम ऑप्शन यूजर्स को अपने मैसेज रिमाइंडर के लिए डेट और टाइम तक सेलेक्ट करने की सुविधा दे रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com