करें तीर्थ यात्रा, IRCTC के इस प्‍लान के जरिये, जानेंं कितना किफायती है ये पैकेज

भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) तीर्थ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस टूर पैकेज से दिल्ली, मथुरा, वाराणसी, गया और प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप इस समय घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये किफायती टूर आपके लिए बेहतरीन साबित होगा। इस टूर को बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं और इसी के साथ आईआरसीटीसी के जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। हम आपको इस टूर से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं।

 

पैकेज की जानकारी

पैकेज का नाम: आस्था तीर्थ यात्रा SZBD359

ट्रैवलिंग मोड: ट्रेन

स्टेशन/प्रस्थान समय: मदुरई 01:30 बजे

क्लास: बजट

फ्रीक्वेंसी: 16 जुलाई, 2019

मील प्लान: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

टूर की अवधि: 8 रात/ 9दिन

टूर में शामिल डेस्टिनेशन: दिल्ली, मथुरा, वाराणसी, गया और प्रयागराज

पैकेज का किराया

क्लास    प्रति व्यक्ति किराया

बजट      10,395 रुपये

पैकेज में शामिल चीजें

  •  रात में ठहरने / सुबह के लिए धर्मशाला/हॉल/शयनगृह में रहने की सुविधा। (मल्टी शेयरिंग बेसिस पर)
  •  ब्रेकफास्ट, सुबह की चाय/कॉफी, लंच, डिनर और 1 लीटर पानी की बोतल
  • दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसआईसी बेसिस ट्रांसफर।
  • टूर एस्कॉर्ट्स और ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था।
  • ट्रेन की स्लीपर क्लास में यात्रा।

टूर कैंसल करने पर इतना लगेगा चार्ज

  • टूर शुरू होने से 15 दिन पहले कैंसल करने पर 100 रुपये प्रति यात्री चार्ज लगेगा।
  • टूर शुरू होने से 8-14 दिन पहले कैंसल करने पर 25 फीसद चार्ज लगेगा।
  • टूर शुरू होने से 4-7 दिन पहले कैंसल करने पर 50 फीसद चार्ज लगेगा।
  • टूर शुरू होने से 4 दिन पहले कैंसल करने पर 100 फीसद चार्ज लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com