New Delhi: शाहरुख खान की हाल के दिनों में खूब चर्चा में रही फिल्म जब हेरी मेट सेजल एक बार चर्चा का विषय बन गई है। लेकिन इस बार फिल्म का नाम या फिर इसके सीन को लेकर सुर्खिया नहीं बन रही है।अभी-अभी: हुआ बड़ा ऐलान जहां पैदा हुए भगवान राम, वहां बनेगा नया राम मंदिर
बल्कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कुछ नई बातें सामने आई हैं। जी हां फिल्म के पोस्टर में भले ही आपको शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा नजर आ रही हो और पूरी फिल्म में नजर आएंगी।
लेकिन फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय की पहली पसंद अनुष्का शर्मा नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस थी। वह करीना कपूर खान। इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस का ऑफर करीना कपूर को मिला था, पर उन्होंने फिल्म में काम करने से साफतौर पर मना कर दिया।इसकी वजह बताई जा रही है उनकी अपकमिंग फिल्म वीर दी वेडिंग। जिसकी शूटिंग और इस फिल्म के डेट में काफी समानता थी। इस वजह से करीना ने मना कर दिया।यह फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है।