रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने आतंकवाद पर पाकिस्तान को सबक सिखाया है. बालाकोट के माध्यम से हमने उन्हें बता दिया है कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी शिविर आतंकवादियों के लिए अब सुरक्षित स्थान नहीं रहा है.
बालाकोट एयरस्ट्राइक के एक साल होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक ने सीमापार सिद्धांतों को फिर से लिखने के लिए मजबूर किया. साथ ही हमारे संकल्प और क्षमता को भी दिखा दिया.
दिल्ली में सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षा को लेकर माहौल बदल गया है. करगिल और सीमापार आतंकवाद की घटनाएं नए तरह के युद्ध का उदाहरण हैं. हाइब्रिड युद्ध की आज की वास्तविकता बन गई है. संघर्ष के इस बदलते नए माहौल में कोई स्पष्ट शुरुआत और अंत नहीं है.
पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के लिए, भारत के खिलाफ आतंकवाद का रोजगार कम लागत वाला विकल्प है. हमने इस पर पाकिस्तान को सबक सिखाया है. बालाकोट के माध्यम से हमने उन्हें बता दिया है कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी शिविर आतंकवादियों के लिए अब सुरक्षित स्थान नहीं रहा है.
बिपिन रावत ने कहा कि विश्वसनीय निवारण सैन्य नेतृत्व और कड़े फैसले लेने वाले राजनीतिक नेतृत्व से आता है. यह करगिल, उरी हमलों और पुलवामा हमले के बाद तेजी से देखा गया था.
इससे पहले भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि एक साल पहले एलओसी के पार पाकिस्तान में बने आंतकी ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाने का सरकार ने कठिन और साहसिक फैसला लेते हुए उस पर हमला किया था. भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक लक्ष्य पर निशाना साधकर उसे तबाह भी कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना ने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना साधा. पाकिस्तान वायुसेना ने इस हमले का जवाब 30 घंटे बाद बड़ी तैयारी के साथ ऑपरेशन स्विफ्ट रिटोर्ट के जरिए दिया था. और भारतीय वायुसेना ने पूरा प्रयास किया कि वो लक्ष्य पर सटीक निशाना न साध सके. वो हड़बड़ी में थे. उनकी ओर से सिर्फ अपने लोगों को दिखाने के मकसद से ऐसा किया गया.
आरकेएस भदौरिया ने कहा कि करगिल के समय में ही हमें विजुअल रेंज मिसाइल क्षमता के मामले में हम पाकिस्तानी वायुसेना से आगे निकल गए थे. भदौरिया ने कहा कि राफेल को शामिल किए जाने के बाद यह स्थिति और बेहतर हो जाएगी. हम एक बार आगे निकल गए तो इस बढ़त को खत्म होने नहीं देंगे.