आजकल टीवी के बहुत ही पॉपुलर चैनल & टीवी के सभी शोज को पसंद किया जा रहा है. वहीं इस चैनल के शो परमावतार श्री कृष्ण में कुछ बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं और यह शो इसके लिए तैयार है. ऐसे में इस शो में कृष्ण के रूप में ससुदीप साहिर को दिखाया जाएगा, वहीं अभिनेता अंकित बाथला अर्जुन के रूप में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ लोकप्रिय अभिनेता निर्भय वाधवा भी कलाकारों में शामिल होंगे और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

जी हाँ, आप सभी ने निर्भय को स्टार प्लस के महाभारत में दुशासन की नकारात्मक भूमिका में और क़यामत की रात में कालासुर के नेगेटिव किरदार के रूप में देखा ही होगा. वहीं उन्होंने संकटमोचन महाबली हनुमान और शनि में भी हनुमान की भूमिका निभाई जो सभी को पसंद आई.
इसी के साथ शो की योजना के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि ”निर्भय राजा कालयवन का नकारात्मक चरित्र निभाएंगे, जिन्होंने कृष्ण के खिलाफ लड़ने के लिए एक विशाल सेना के साथ मथुरा पर आक्रमण किया था.” आप सभी को बता दें कि निर्भय एक दमदार अभिनेता है और उन्हें खूब पसंद किया जाता है वह अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए खूब पॉपुलर हैं. निर्भय ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है Done big event in Thailand.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal