कमरे में सोने गया युवक, लेक‌िन इंतजार कर रहा था क‌िंग कोबरा, उसके बाद जो हुआ जानकर हिल जाओगे

बंजारावाला रोड पर कार्गी में एक युवक जैसे ही रात को सोने के ‌ल‌िए कमरे में घुसा। लेक‌िन वहां उसका इंतजार कोबरा कर रहा था। आगे जान‌िए क्या हुआ इसके बाद…

आठ फीट का सबसे जहरीला कोबरा सांप घर के कमरें में रखी आलमारी के ऊपर कुंडली मारकर बैठा हुआ था।रात को सोनू कुमार कमरे के अंदर सोने के लिए जा रहा था। इस दौरान उनकी नजर आलमारी के ऊपर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।

घर में सांप होने के सूचना पर परिवार वालों में हडकंप मच गया और वह बाहर भाग गए। इसी बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सोनू कुमार ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के सांप पकड़ने वाली टीम को दे दी।

OMG…तो इस बाजार में सामान नहीं बल्कि आप खरीद सकते हैं अपनी पसंद की दुल्हन, जानकर हो जायेंगे हैरान

सूचना पर रात करीब बारह बजे टीम लीटर रवि जोशी के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची और बामुश्किल उन्होंने सांप को काबू किया। रवि जोशी ने बताया कि यह कोबरा सांप था और इसकी लंबाई करीब आठ फीट थी।

सांप को सुबह प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने भी देखा। उन्होंने टीम की जमकर प्रशंसा की। इसके बाद इसे जंगल में छोड़ दिया गया। टीम में अमित भट्ट और नितिन शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com