कपिल शर्मा के घर गुडन्यूज आई है। अब उन्हें रात में डायपर बदलने का काम मिलने वाला है। दरअसल, अक्षय कुमार ने कपिल को गुडन्यूज की बधाई दी है और कियारा आडवाणी ने खुलासा किया है कि कपिल शर्मा के घर गुडन्यूज आई है। आज रात प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो में गुडन्यूज की असलियत का पर्दा उठने वाला है।

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो का 100वां एपिसोड आज रात प्रसारित किया जाएगा। इस मौके पर कपिल शर्मा के घर गुडन्यूज आने का खुलासा भी होगा।
दरअसल, प्रसारित होने वाले शो में फिल्म गुडन्यूज की स्टारकास्ट बतौर गेस्ट पहुंचने वाली है। शो में करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दलजीत दोसांझ दर्शकों को हंसा हंसाकर लोट पोट करने वाले हैं।
100वें ऐपिसोड की क्लिपिंग में दिख रहा है कि कियारा आडवाणी दलजीत दोसांझ को बता रही हैं कि कपिल शर्मा के घर गुडन्यूज आई है और बच्चा हुआ है।
इसके बाद अक्षय कुमार कपिल शर्मा को बधाई देते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार कपिल से कह रहे हैं कि वह फालतू में रात भर जागते रहते थे अब उन्हें डायपर बदलने का काम मिलने वाला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal