कोरोना वायरस के कारण दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. हर तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. आम लोगों से खास लोगों तक भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इस बीच स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. स्पेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि भी की है. वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री पेड्रो और उनकी पत्नी की हालात स्थिर है.
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद जस्टिन ट्रूडो को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है.
कनाडाई प्रधानमंत्री अब 14 दिन तक घर में ही रहेंगे और डॉक्टरों की निगरानी में ही काम करेंगे. वहीं सोफी ट्रूडो को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनका ट्रीटमेंट जारी रहेगा.
इसके अलावा स्पेन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 15 दिन के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री पेड्रो ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. आपातकाल घोषित होने के बाद सरकार इस बीमारी से और सख्ती से निपटने की तैयारी में है.
स्पेन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सिनेमा हॉल, थिएटर, खेल के मैदान धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं. बता दें कि यूरोप के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इन देशों में फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन शामिल हैं. इटली में कोराना वायरस महामारी का रूप ले चुका है.