कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की फिर हुई बेइज्जती, डोनाल्ड ट्रंप ने कह दी ऐसी बात कि…

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर उन्हें गवर्नर ऑफ कनाडा बताया है।

दरअसल, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को लेकर ट्रंप बेहद सख्ती बरतने की चेतावनी दे चुके हैं। वह इन सभी को अमेरिका से बाहर करने की कसम खा चुके हैं।

ट्रूडो ने किया था डिनर

इस बीच, उन्होंने कनाडा को भी धमकी दी थी कि अगर वह अपने क्षेत्र से अवैध अप्रवासियों के प्रवेश को रोकने में असफल रहा तो उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। इस मुद्दे पर बातचीत के लिए ट्रूडो पिछले सप्ताह ट्रंप के साथ डिनर के लिए मार-ए-लागो पहुंचे थे।

इसी मुद्दे को लेकर ट्रूथ सोशल पर कनाडा के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, ‘कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करना खुशी की बात थी।’डिनर के दौरान जब ट्रूडो ने कहा कि टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी, तो उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की सलाह दी थी। ट्रंप ने पोस्ट में कहा कि मैं जल्द ही गवर्नर से फिर मिलने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हम टैरिफ और व्यापार पर अपनी गहन बातचीत जारी रख सकें, जिसके परिणाम सभी के लिए वास्तव में शानदार होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com