दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं. हमने आईएसआईएस को सौ फीसदी खत्म किया है. हमें आतंकवाद की विचारधारा को खत्म करना है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”अमेरिका भारत से प्यार करता है, अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमेरिका हमेशा भारतीय लोगों का वफादार दोस्त रहेगा.”
उन्होंने कहा, ”पांच महीने पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ने टेक्सास में एक विशाल फुटबॉल स्टेडियम में आपके महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया था और आज भारत दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अहमदाबाद में हमारा स्वागत कर रहा है.”
ट्रम्प ने कहा, ”हम इस यादगार आतिथ्य को हमेशा याद रखेंगे. भारत हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखेगा. पीएम मोदी ने ‘चाय वाले’ के रूप में शुरुआत की, उन्होंने चाय बेचने वाले के रूप में काम किया. हर कोई उनसे प्यार करता है.”
उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी आप सिर्फ गुजरात के गौरव नहीं हैं, आप इस बात का प्रमाण हैं कि कड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ, भारतीय किसी भी चीज को पूरा कर सकते हैं जो कुछ भी वे चाहते हैं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal