कटिहार में गरजा भाजपाई गुस्सा, मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार

कटिहार की राजनीति में रविवार की रात बड़ा उबाल देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। मिरचाईबाड़ी स्थित महावीर मंदिर से निकाले गए कैंडल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर कांग्रेस राजद गठबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। “मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार”, “भारत माता की जय” और “बिहार का सम्मान जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

भाजपा युवा नेताओं ने आरोप लगाया कि वोटर अधिकार यात्रा के मंच से अपशब्दों की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है और बिहार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। मोमबत्तियां जलाकर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जब तक कांग्रेस और राजद सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, विरोध जारी रहेगा। युवा मोर्चा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर ऐसी भाषा पर रोक नहीं लगी तो आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस राजद गठबंधन को सबक सिखाएगी।

भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विरोध सिर्फ कटिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे बिहार में आंदोलन का रूप लेगा। कटिहार की गलियों में गूंजता रहा एक ही नारा— “मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान”।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com