कटरीना-विक्की के बेबी के ‘उरी’ कनेक्शन पर आदित्य धर ने किया रिएक्ट

बी-टाउन के लवली कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब माता-पिता बन चुके हैं। दो महीने पहले कपल ने एक बेबी ब्वॉय का स्वागत किया जिसका नाम भी रिवील कर दिया गया है।

42 साल की कटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को एक बेटे को जन्म दिया था। विक्की संग शादी के चार साल बाद कटरीना मां बनीं। कपल ने दो महीने तक न ही बेबी की कोई फोटो शेयर की और ना ही नाम रिवील किया था। हालांकि, बेबी के सेकंड मंथ एनिवर्सरी पर कपल ने फैंस को सरप्राइज दिया।

कटरीना और विक्की के बेटे का नाम
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते बुधवार को अपने बेबी ब्वॉय की पहली झलक शेयर की। उन्होंने अपने बेटे के नन्हे हाथों के साथ एक तस्वीर शेयर की और अनाउंस किया कि उनके बेटे का नाम विहान है। कपल ने कैप्शन में लिखा, “हमारी उम्मीद की किरण, विहान कौशल। दुआएं कुबूल हुईं। जिंदगी खूबसूरत है। हमारी दुनिया पल भर में बदल गई। शब्दों से परे आभार।”

कटरीना के बेटे के नाम से उरी कनेक्शन
जैसे ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बेबी का नाम बताया, वैसे ही फैंस इसका उरी फिल्म से कनेक्शन निकालने लगे। दरअसल, आदित्य धर निर्देशित उरी में विक्की के किरदार का नाम भी विहान था। अब इस पोस्ट पर आदित्य के रिएक्शन ने भी सभी का ध्यान खींच लिया।

आदित्य धर ने किया उरी कनेक्शन पर रिएक्ट
कटरीना और विक्की के पोस्ट पर आदित्य धर ने बेबी के नाम के उरी कनेक्शन पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा, “विक्की-कटरीना बहुत-बहुत बधाई हो। मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल के किरदार को निभाने से लेकर अब छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक, जिंदगी का सर्कल वाकई पूरा हो गया। आप तीनों को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनने वाले हैं।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com