नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट की दीवानगी में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन सरीखे सिने कलाकार किसी न किसी वजह से IPL से जुड़े ही हुए हैं।
कटरीना कैफ ने पसंदीदा क्रिकेटर का बताया नाम
ऐसे में कटरीना कैफ कहां पीछे रहने वाली हैं। हाल ही में इस दिग्गज अभिनेत्री ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम उजागर किया है। कटरीना की पसंद जानकर आपको हैरानी भी हो सकती है। यह अभिनेत्री न तो सचिन तेंडुलकर की फैन हैं और न ही विराट कोहली या एमएस धोनी की।
कटरीना मुरीद हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ की। हाल ही में एक इंटरव्यू में इस अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया। कटरीना ने कहा कि पूर्व भारतीय कैप्टन राहुल द्रविड़ चाहे मैदान पर हों या मैदान से बाहर हमेशा उनका शांत रहने वाला अंदाज उन्हें प्रभावित करता है। द्रविड़ सही मायने में एक जेंटलमैन हैं।
कटरीना ने द्रविड़ के शांत और शर्मिले स्वभाव की तारीफ करते हुए बताया कि इस दिग्गज बल्लेबाज से उनकी कभी ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई है। लेकिन वह कभी चिंतित, गुस्से में या हाइपर नहीं दिखते।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal