ईरान से तेल आयात करने की वजह से भारत को कई तरह के फायदे होते हैं. कीमतों और इंश्योरेंस जैसे समेत कई मामलों में ईरान भारत को सुविधाजनक शर्तों पर तेल उपलब्ध कराता है जिससे कुल लागत में करीब एक-चौथाई पैसे की बचत होती है. ईरान के साथ तेल आयात में भारत को यूएस डॉलर में भुगतान नहीं करना पड़ता है. यूएस की ईरान से तेल आयात को दी गई छूट 2 मई को खत्म हो रही है. ईरान के साथ भारत की ऊर्जा और व्यापारिक साझेदारी को देखते हुए यूएस-भारत की दोस्ती में दरार पैदा हो सकती है.