कचरे की जगह 12 लाख फेंके दिए जब पता चला तो…

चीन के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. उसनेे गलती से अपना 12 लाख रुपयों से भी ज्यादा भरा हुआ बैग कचरे में फेंक दिया. उत्तरी चीन के लियाउनिंग प्रांत में रहने वाले शख्स वांग इस महीने की शुरुआत में अपने घर से दो काले प्लास्टिक बैग लेकर निकले. एक में घर का कूड़ा भरा था और दूसरा नोटों से भरा था. वांग ने सोचा था कि वह पैसे उसी दिन बैंक में डिपॉजिट करेंगे. लेकिन उनके साथ ये बड़ी चोट हो गई. इसके बाद वो बैंक गए और वहां जब बैग खोला तो उसमें कचरा भरा था जिसे देखकर उसके होश उड़ गये. वांग को तभी एहसास हुआ कि उन्होंने जो बैग फेंका उसके साथ ही 12 लाख रुपये भी चले गए.

फिर क्या था, वांग भागते-भागते वहीं पहुंचे जहां उन्होंने बैग फेंका था लेकिन उन्हें कैश नहीं मिला. हार-थककर वांग ने पुलिस को बुलाया. सर्विलांस कैमरा के फुटेज में दिखा कि कोई पैसों से भरा बैग लेकर जा रहा है लेकिन तस्वीर इतनी धुंधली थी कि चेहरा देखना मुश्किल था. लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि उस महिला ने वो बैग वापस कर दिया. महिला ने पुलिस की अपील देखी और फिर तुरंत इस बारे में सूचित किया. जाहिर है उसे तगड़ा झटका लगने के बाद, लेकिन हुआ अंत भला. जब उसे अपने पैसे वापस मिले तो वह चहक उठा.

गाली देने के ये फायदे जानकर आप जी भर कर और चिल्ला चिल्ला कर देगें गालियां….

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com