मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कक्षा 6 से आठ तक के सभी स्कूल अगले दस दिनों में खोले जाने की घोषणा पर स्कूल संचालकों ने खुशी जाहिर की है। खास तौर निजी स्कूलों ने। क्योंकि निजी स्कूल संगठन की ओर से पिछले कई दिनों से कक्षा 6 से कक्षा आठ तक के लिए भी स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी। बता दें कि 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं। अनएडेड प्राइवेट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सीएम के निर्देश के तहत सभी एसोसिएशन से संबद्ध सभी स्कूलों में कोविड 19 को लेकर जारी एसओपी का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। शासन प्रशासन की ओर से स्कूल खोलने की तारीख घोषित करते ही कक्षा 6 से आठ तक के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सीएम की घोषणा के बाद एसोसिएशन की ओर यह निर्णय लिया गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों में 6 से आठ तक की कक्षाएं अभी तीन घंटे के लिए ही संचालित की जाएंगी। सभी स्कूलों में सुबह दस बजे से एक बजे तक क्लास लगेंगी। इसे लेकर सभी स्कूलों को तैयारियां करने को कहा गया है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति भी ली जाएगी।