कंडोम का यूज़ भी नहीं करना और गर्भधारण से भी बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

आजकल शारीरिक सम्बन्ध बनाना आम बात है। लेकिन लड़कियां गर्भधारण से भी डरती है। इसके लिए लड़कियां कई दवाइयों का सहारा लेती है। लेकिन गर्भनिरोधक पिल्स स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कई ऐसे देशी नुस्खे है जिनकी सहायता से गर्भधारण से मुक्ति मिल सकती है। 
गर्भधारण से बचने के उपाय-   संभोग के समय प्‍याज का रस योनी में रखने पर शुक्राणु बेसर हो जाते हैं। पीरियड के बाद लहसुन की दो कलियां छीलकर निगल जाएं तो गर्भ नहीं ठहरेगा। मासिक धर्म के पश्‍चात स्‍नान करने के बाद एरंड के बीज की गिरी छीलकर खाने से गर्भ नहीं ठहरता है। पीरियड बंद होने के बाद एक कप तुलसी के पत्‍ते लेकर काढ़ा बनाएं और तीन दिन तक लगातार पीएं। पीरियड के पांचवें दिन करेले का रस पीने से गर्भ नहीं ठहरता है। तालीसपत्र व गेरू को 25 ग्राम लेकर चार दिनों तक ठंडे पानी से पीने से स्‍थाई बांझपन आ जाती है। सीताफल का बीज पीसकर योनी में मलने से गर्भ नहीं ठहरेगा, इससे गर्भाशय की सफाई भी हो जाती है। हल्‍दी की गांठ पीसकर उसे छानकर, छह ग्राम पाउडर पानी के साथ पूरे पीरियड के दौरान खाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com