बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी पर जबदस्त एक्टिव रहती हैं। वह बीते दिनों कई मुद्दों को लेकर खुलकर सामने आईं थीं। उन्होंने नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स तक के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। यही नहीं कंगना सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी फैमिली संग तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इसी बीच कंगना ने अपनी नई नवेली भाभी का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी नवविवाहित भाभी मक्के की रोटी बनाती दिख रही हैं। आपको बता दें कि कंगना के भाई अक्षत की शादी हाल ही में हुई है। वहीं अब उनकी पत्नी ऋतु ने अब घर के कामों में भी हाथ बंटाना शुरू कर दिया है। कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी.अभी मेरी नई नवेई भाई का एक प्यार भरा वीडियो मिला है, जिसमें वो मक्की की रोटी बनाने की कोशिश कर रही है। वह पेशे से डॉक्टर हैं और बहुत सफल व स्वतंत्र महिला हैं लेकिन अब भी अपनी जड़ों व जमीन से हुई हैं। इस वीडियो में वह मुझे मेरी मां की याद दिला रही हैं। जब वे जवान हुआ करती थी और मेरी आंखों से खुशी के आंसू निकल आए।‘
वहीं अगर उनके प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछले दिनों उन्होंने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी की है। आपको बता दें कि थलाइवी साउथ की दिंव्गत नेता जय ललिता की बयोग्राफि है। इस फिल्म से कंगना के लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरें में वह हूबहू जय ललिता जैसी नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके पास तेजस और धकड़ जैसी एक्शन फिल्में भी हैं। जिनके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रही हैं। कंगना का इन फिल्मों में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal