कंगना के वार पर सिंगर शुभ का पलटवार

कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ के खराब प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ उनको ‘तेजस’ के खराब बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री किसी न किसी पर तंज कस रही हैं। हाल ही में कंगना ने कैनेडियन पंजाबी सिंगर शुभ के इंदिरा गांधी के निधन से संबंधित हुडी पहनने के लिए फटकार लगाई थी। ऐसे में अब सिंगर शुभ ने कंगना द्वारा दिए गए बयान पर रिएक्ट किया है। 

कंगना ने शुभ पर किया था वार
रिपोर्ट्स के अनुसार शुभ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु का महिमामंडन कर रहे थे क्योंकि उन्होंने मंच पर पंजाब के नक्शे पर इंदिरा गांधी की हत्या की तस्वीर और तारीख के साथ एक हुडी पहनी थी। हालांकि, बाद में कुछ खबरें सामने आई जिनमें बताया गया था कि वह हुडी शुभ पर किसी फैन द्वारा फेंकी गई थी। ऐसे में कंगना इस घटना के लिए शुभ पर खूब भड़की थीं। अभिनेत्री ने एक्स पर लिखा था, ‘उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मनाना, जिन्हें उसने अपना रक्षक नियुक्त किया था। जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल कर उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी थी तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है।’

शुभ ने बयान जारी कर दिया जवाब
अभिनेत्री ने आगे लिखा था, ‘एक निहत्थी और अनजान बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर किसी को शर्म आनी चाहिए, एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है, शुभम जी। शर्म आनी चाहिए।’ अब शुभ ने एक बयान में कहा, ‘चाहे मैं कुछ भी करूं, लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ ढूंढ ही लेंगे। लंदन में मेरे पहले शो में दर्शकों ने मुझ पर ढेर सारे कपड़े, आभूषण और फोन फेंके। मैं वहां परफॉर्म करने के लिए था, यह देखने के लिए नहीं कि मुझ पर क्या फेंका गया और उस पर क्या है। टीम ने आप सभी के लिए परफॉर्म करने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कड़ी मेहनत की है। नफरत और नकारात्मकता फैलाना बंद करें।’

शुभ का इंडिया टूर हो चुका है रद्द
बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब शुभ मीडिया सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी शुभ खबरों में रह चुके हैं। दरअसल, सिंगर ने भारत का टूर करने का प्लान बनाया था, जिसमें उन्हें नई दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में परफॉर्म करना था। हालांकि, अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करने के आरोपों के कारण उनका दौरा रद्द हो गया था। अब देखना यह होगा कि शुभ के इस जवाब पर कंगना चुप रहती हैं या फिर पलटवार करती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com