बिहार के औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती पचरुखिया लंगुराही के जंगल में बुधवार को आईडी ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के इंस्पेक्टर रौशन कुमार झा शहीद हो गए.
शहीद इंस्पेक्टर लखीसराय के रहने वाले हैं. ब्लास्ट के बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिहाल लंगुराही के जंगल में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आपको बता दें कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. सीआरपीएफ के अधिकारी ने खुद खबर की पुष्टि की है. ब्लास्ट बुधवार की शाम को हुआ है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन लंगुराई जंगल पहुंची थी. जहां नक्सलियों ने फायरिंग की और जवानों ने जवाबी फायरिंग शुरू की.
बटालियन को देखते ही नक्सलियों ने इलाके में बम लगाए और विस्फोट किया जिसमें इंस्पेक्टर शहीद हो गए. इधर, शहीद जवान रौशन कुमार झा के शहीद होने की खबर सुनकर उनके गांव में मातम पसर गया है.
सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार का लखीसराय जिले के औरे पंचायत के गरसंडा गांव में पैतृक घर है जहां आज उनका शव पहुंचा. रौशन कुमार झा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.