एआईएमआईएम प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि देश के लोग बीजेपी सरकार से परेशान हैं और कांग्रेस एक व्यवहारिक विकल्प नहीं है. ओवैसी ने राव के 4 साल के कार्यकाल की तारीफ़ भी की .
आपको जानकारी दे दें कि 28 फरवरी को एक जनसभा में राव ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर ही निशाना साधते हुए कहा था कि अब राजनीति में बदलाव की जरूरत है. जनता 2019 में बदलाव चाहती है.वो पीएम मोदी से करीब 20 बार किसानों की समस्या पर चर्चा के बाद भी कोई उपाय नहीं निकाला गया. पीएम से नाराज होकर लोग राहुल गांधी को पीएम बना देंगे. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां बड़बोलेपन की शिकार हैं.
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी से दिल्ली में मिले थे. राव ने कहा था कि वो समान विचारधारा वाले लोगों से बातचीत कर रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो वो बदलाव के लिए शुरू होने वाले आंदोलन का नेतृत्व भी कर सकते हैं. इसे देखकर लगता है कि मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए सारे विपक्षी एक होने के प्रयास में है .