एक मुस्लिम नेता के रूप में तेजी से प्रसिद्ध हुए ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तो आप जानते ही होंगे।
आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको नहीं पता होंगी। असदुद्दीन ओवैसी के वालिद सलाहुद्दीन ओवैसी हैदाराबाद से सांसद थे। असद ने हैदराबाद के प्रतिष्ठित निजाम कॉलेस से ग्रेजुएशन की। उनके पिता की इच्छा थी कि बेटा वकालत की पढ़ाई करे। असदुद्दीन को लंदन रवाना कर दिया गया।
एक हिन्दी वेबसाइट के मुताबिक ओवैसी को खाना बनाना नहीं आता था और लंदन में बावर्ची की सहूलियत भी नहीं थी। इसी दौरान उनकी दोस्ती हुई क्लासमेट अभिषेक से। अभिषेक असदुद्दीन को खाना पका कर खिलाते रहे।
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में पॉकेट मनी कमाने के लिए ओवैसी भी बाकि इंडियंस की तरह पार्ट टाइम काम करते थे। कभी स्टोर में हेल्पर तो कभी सफाई का भी काम किया। एक बार मैक्डी में भी हेल्पर बने, जहां उन्हें पहला काम पोंछा लगाने का मिला।