हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कार चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया और उसको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. लेकिन कार पूरी तरह से तहस-नहस हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर भी अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूद जाता है. यह घटना चीन की है जो बीते 4 जून को हुई थी. इस वीडियो पीपुल्स डेली चाइना की ओर से ट्वीट किया गया है. सोशल मीडिया में इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. लोग भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं क्योंकि इसमें एसयूवी कार का ड्राइवर बच गया है. वहीं इस घटना के बाद कई लोगों का यह भी कहना है कि कोई भले ही ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करे लेकिन कई बार एक्सीडेंट दूसरी की गलती से भी हो जाता है और जानमाल का नुकसान किस्मत पर टिका होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
