एजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय पुरूष हॉकी टीम को भले ही रियो ओलंपिक में पदक का प्रबल दावेदार नहीं मान जा रहा हो, लेकिन भारतीय मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस का कहना है कि सही समय पर सब कुछ ठीक रहने पर ओलंपिक में पदक जीता जा सकता है. ओल्टमेंस का मानना है कि यदि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो इस बार कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऐसी टीम है जो पदक जीत सकती है बशर्ते सही समय पर सब कुछ सही हो और ओलंपिक यही है.’
उन्होंने कहा, ‘सवाल यह है कि क्या आप सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे. हम एस करने में कामयाब रहते हैं तो हम पदक जेतने में जरुर कामयाब रहेंगे. हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. मैं कदम दर कदम रणनीति बनाता हूं. मेरे लिये पहला लक्ष्य पूल चरण को पार करके क्वार्टर फाइनल में पहुंचना होगा. उसके बाद हमें सिर्फ तीन मैच और जीतने हैं.’
भारत को गत चैम्पियन जर्मनी, यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड, पेन अमेरिका खेल विजेता अर्जेंटीना, आयरलैंड और कनाडा के ग्रुप में रखा गया है. वहीं पूल ए में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान ब्राजील, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और स्पेन है. दोनों पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर में पहुंचेगी.