ओलंपिक-2036 की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को हर महीने मिलेंगे 50000 रुपये

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की तैयारियों के तहत लगभग तीन हजार खिलाड़ियों को हर महीने 50 हजार रुपये दे रही है। अमित शाह ‘व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

अमित शाह ने भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड से क्या की अपील?
उन्होंने कहा, जीत और हार जीवन का हिस्सा है, लेकिन जीत के लिए लक्ष्य तय करना और रणनीति बनाना हर किसी का स्वभाव होना चाहिए। शाह ने कहा कि जो लोग जीतने की आदत डालते हैं, वही असाधारण प्रदर्शन कर पाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड से जुड़ी सभी इकाइयों से कम से कम तीन पदक जीतने का लक्ष्य तय करने की अपील की।

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि 2029 में गुजरात में होने वाले अगले व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में नए कीर्तिमान बनाएगी। अमित शाह ने यह भी कहा कि पुलिस बलों के लिए नियमित खेल अभ्यास न सिर्फ तनाव कम करेगा, बल्कि काम की गुणवत्ता भी बेहतर बनाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 2036 के ओलंपिक में भारत शीर्ष पांच पदक विजेता देशों में शामिल होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com