ओडिशा समेत देश के अलग – अलग हिस्सों में मॉनसून अब अपना असर दिखाने लगा है. ओडिशा में हॉकी मैच के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं केरल में बीते दो दिनों में 13 लोगों की जान जा चुकी है.
पुलिस ने बताया कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक स्थानीय मैच चल रहा था. मैच देखने के लिए सैंकड़ों लोग वहां जमा थे. बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया और कई दर्शक बरगद के एक पेड़ के नीचे एकत्र हो गए. पुलिस ने बताया कि उसी पेड़ पर बिजली गिरी और तीन लोगों की मौत हो गई. उनमें से दो भाई हैं. घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है.
केरल में दो दिनों में 13 लोगों की मौत
मॉनसून की चपेट में आने की वजह से केरल में बीते दो दिनों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर मौतें उफनती नदियों में लोगों के डूब जाने और पेड़ों के गिरने से उनके नीचे कुचलकर हुईं. वहीं उत्तर भारत में राजस्थान में हल्की वर्षा से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. जैसलमेर 41.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई.
कर्नाटक में भी भारी बारिश
कर्नाटक के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश हुई. बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं बेंगलुरु में वर्षा ने भारत के विरुद्ध अफगानिस्तान के पहले ऐतिहासिक टेस्ट से पहले उसके पहले प्रैक्टिस सत्र पर पानी फेर दिया.