ओटीटी पर रिलीज हुई ‘डबल इस्मार्ट’

राम पोथिनेनी और काव्या थापर अभिनीत ‘डबल इस्मार्ट’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, अभीतक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है, तभी शायद फिल्ममेकर्स ने ‘डबल इस्मार्ट’ को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है।

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई ‘डबल इस्मार्ट’ में राम पोथिनेनी, काव्या थापर और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन और जबर्दस्त वीएफएक्स होने पर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

ओटीटी पर उपलब्ध ‘डबल इस्मार्ट’
पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ अब तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन यह देखना बाकी है कि ओटीटी दर्शक इसे कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’
‘डबल इस्मार्ट’ 2024 की भारतीय तेलुगु भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे पुरी जगन्नाथ ने लिखा और निर्देशित किया है, जिन्होंने पुरी कनेक्ट्स के तहत चार्मी कौर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की कहानी में दर्शकों को कुछ खास दम नजर नहीं आया। इसलिए यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में संजय दत्त ने बिग बुल की भूमिका नाभाई है, जबकि राम पोथिनेनी “ईस्मार्ट” शंकर उर्फ डबल ईस्मार्ट के रूप में नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘डबल इस्मार्ट’ का प्री-रिलीज व्यवसाय बहुत बड़े पैमाने पर किया गया था, लेकिन दुख की बात है कि फिल्म की ऑक्यूपेंसी गिर गई है और ‘डबल इस्मार्ट’ बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। एक बार फिर, ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद पुरी जगन्नाथ को एक और बड़ा नुक्सान हुआ है और चूंकि वह फिल्म के निर्माता भी हैं, इसलिए उन्हें भारी नुकसान हुआ है। अब ओटीटी पर प्रशंसक फिल्म को क्या प्रतिक्रिया देते हैं यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा। इस फिल्म में अली, गेटअप श्रीनु, सयाजी शिंदे, मकरंद देशपांडे और टेम्पर वामसी मुख्य भूमिकाओं में हैं। पुरी कनेक्ट्स बैनर के तहत निर्मित इस फिल्म का संगीत मणिशर्मा ने दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com