निर्देशक नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। सिनेमाघरों में राज करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। दर्शक ‘कल्कि 2898 एडी’ की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए और उत्साह बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की ओटीटी रिलीज की तारीख की खुलासा कर दिया है।
हिंदी भाषा में ‘कल्कि 2898 एडी’ 22 अगस्त 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। सर्वनाश के बाद की दुनिया जहां एक समय दिव्य नगरी काशी एक बंजर भूमि में तब्दील हो गई है। भैरव के रूप में प्रभास, सुमति के रूप में दीपिका पादुकोण और अमर योद्धा अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन सहित प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी यह फिल्म विज्ञान और भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal