मेलबर्न के रेस्त्रां में भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी पांच भारतीय क्रिकेटर्स को आइसोलेशन में भेजा ही गया था कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉडकास्टर्स फॉक्स क्रिकेट की ओर से एक तस्वीर शेयर की गई है।
तस्वीर से बताने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी पहले भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा चुके हैं। इस पुरानी फोटो में भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी विदेशी महिला फैन के साथ तस्वीर क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर दौरे की शुरुआत की यानी सात दिसंबर की बताई जा रही है, जब भारतीय कप्तान कोहली अपने साथी हार्दिक पांड्या के साथ सिडनी में बच्चों का सामान खरीदने एक दुकान पर पहुंचे थे, क्योंकि उनकी गर्भवती पत्नी अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली है, जिसके लिए विराट स्वदेश भी लौट चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
