ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है रोहित-विराट की आखिरी सीरीज

 भारतीय टेस्ट टीम के बाद अब वनडे टीम भी युवाओं के हाथों में जाती दिख रही है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी सीरीज भी हो सकती है।

अगर ऐसा हुआ तो यह न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक युग के अंत का प्रतीक होगा। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले डेढ़ दशक में वनडे क्रिकेट में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और उनके बिना टीम का स्वरूप बिल्कुल अलग नजर आएगा।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक अगर दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी खेलना है तो रोहित और कोहली को दिसंबर से वनडे प्रारूप में होने वाली घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी राज्य की टीमों से खेलने के लिए उतरना पड़ सकता है। उन्हें इस साल रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैच में भी खेलना पड़ा था लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण टेस्ट से संन्यास लेना पड़ा। हो सकता है इस शर्त के कारण ये दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही ये घोषणा कर दें कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी।

सूत्र ने कहा कि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन अब इनके पीछे युवा खिलाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है और टीम प्रबंधन व चयनकर्ता 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं। वहीं टीम प्रबंधन के सूत्रों ने कहा कि रोहित और कोहली आगामी वनडे विश्व कप की हमारी रणनीति में फिट नहीं होंगे। विराट और रोहित टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टी-20 और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

दोनों इंग्लैंड दौरे पर खेलना चाहते थे लेकिन बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें बता दिया गया था कि टेस्ट टीम में उनका चयन मुश्किल है। इसके बाद दोनों ने इस साल टेस्ट प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था। अभी तक इन दोनों ने वनडे से संन्यास नहीं लिया है। रोहित और विराट ने दुबई में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था। उसके बाद से भारत ने इस प्रारूप में कोई सीरीज नहीं खेली है। रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान थे।

सूत्र ने कहा कि अगर वह चाहते हैं तो आस्ट्रेलिया दौरे में कप्तान के तौर पर अपने अंतरराष्ट्रीय सफर का अंत कर सकते हैं। इन दोनों खिलाडि़यों के पास मैदान में खेलते हुए एक साथ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने का सुनहरा मौका होगा। दोनों ने टेस्ट और टी-20 प्रारूप में भी आखिरी मैच साथ ही खेला है।

वनडे में सुनहरा सफर

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 में वनडे करियर की शुरुआत की और अपने दमदार शॉट्स और शतक बनाने की क्षमता से जल्द ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में जगह बना ली। उनके नाम 264 रन की ऐतिहासिक पारी दर्ज है जो आज भी वनडे इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

वहीं, विराट कोहली ने 2008 में वनडे में पदार्पण किया और अपने निरंतर प्रदर्शन, रन बनाने की भूख और लक्ष्य का पीछा करने की कला से आधुनिक क्रिकेट में एक नया मानक स्थापित किया। उनके नाम 50 से ज्यादा शतक हैं, जो वनडे में एक अद्वितीय उपलब्धि है। रोहित और विराट ने नौ मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे का आखिरी मुकाबला खेला था।

इसलिए खास होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया का दौरा अक्टूबर 2025 में होना तय है, जिसमें तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पर्थ, एडिलेड और सिडनी जैसे प्रतिष्ठित मैदान इन मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। दोनों खिलाडि़यों का आस्ट्रेलिया में रिकार्ड बेहतरीन रहा है। कोहली ने वहां कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, जबकि रोहित ने कई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दोनों खिलाड़ी इस दौरे को वनडे करियर की विदाई के रूप में चुनते हैं तो यह उनके लंबे और गौरवपूर्ण सफर का एक यादगार अंत होगा।

नई टीम और नए कप्तान की तैयारी

रोहित और कोहली की विदाई के बाद भारतीय वनडे टीम में नेतृत्व और अनुभव की कमी महसूस होगी। शुभमन गिल, ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को उनकी जगह भरनी होगी। बीसीसीआई पहले से ही टीम के ट्रांजिशन की योजना पर काम कर रहा है, ताकि इन दिग्गजों की विदाई के बाद टीम का संतुलन बिगड़े नहीं।

भारत-आस्ट्रेलिया का वनडे कार्यक्रम

19 अक्टूबर, पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर, दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी

हिटमैन का वनडे में प्रदर्शन
मैच: 273
रन: 11168
उच्चतम स्कोर: 264
औसत: 48.76
स्ट्राइक रेट: 92.80
100: 32
50: 58

किंग कोहली का वनडे में प्रदर्शन
मैच: 302
रन: 14181
उच्चतम स्कोर: 183
औसत: 57.88
स्ट्राइक रेट: 93.34
100: 51
50: 74

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com