ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे गंवाने के बाद कप्तान कोहली लगाई खिलाड़ियों की क्लास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे गंवाने के बाद कप्तान कोहली लगाई खिलाड़ियों की क्लास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 281 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान विराट को अलावा सभी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया जीत की ‘हैट्रिक’ से चूक गई।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे गंवाने के बाद कप्तान कोहली लगाई खिलाड़ियों की क्लास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे गंवाने के बाद कप्तान कोहली ने सभी खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले सख्त हिदायत दे दी है। कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड जाने से पहले खिलाड़ियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दुरुस्त करनी होगी, वरना जो लोग बाहर बैठे हैं वह इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।’

कप्तान ने कहा, ‘गेंदबाजी के दौरान हमें लग रहा था कि हम 350 के लक्ष्य का पीछा करेंगे। ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद हमें लगा कि इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। हमें बताया गया था कि शाम के सात बजे के बाद ओस पड़नी शुरू हो जाएगी, जो रन बनने आसान होगी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि ऐसा हुआ नहीं।’

कोहली ने कहा, ‘बाद में बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। जब हमने तीन विकेट गंवा दिए तब भी हम मैच में थे लेकिन पांच विकेट गिरने के बाद यह मुश्किल होती चली गई। मेरे और विजय के आउट होने के बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, जो हम नहीं चाहते थे।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘कोहली ने कहा मैंने अपना नैचुरल गेम खेला, लेकिन दुख की बात है कि मैं उस वक्त आउट हुआ जब भारत की जीत में गेंद और रन में फांसला सिर्फ 20 गेंदों का रह गया था।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com